फ्लाइट में कुत्ते से परेशान होकर किराया वापस मांगा
नई दिल्ली. सिंगापुर एयरलाइंस से यात्रा करने के बाद न्यूजीलैंड का कपल अपना किराया वापस मांग रहा है. इस जोड़े की ओर से इसे लेकर जो वजह बताई गई है उसे सुनकर लोग हैरान हैं. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स भी इसे लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं. कपल का कहना है कि उन्हें अपनी पूरी यात्रा एक ऐसे कुत्ते के पास बैठकर करनी पड़ी जो लगातार भौंकता और रोता रहा. इनका कहना है कि वे इससे 13 घंटे तक परेशान रहे. न्यूजीलैंड के स्टफ मीडिया के अनुसार, यह कपल वेलिंगटन का रहने वाला है जिनकी पहचान गिल और वॉरेन प्रेस के तौर पर हुई है.
गिल प्रेस ने कहा कि मैंने यह शोर सुना – एक भारी खर्राटे की आवाज. मुझे लगा कि यह मेरे पति का फोन है, लेकिन हमने नीचे देखा और महसूस किया कि यह कुत्ता सांस ले रहा था. मैंने कहा, ‘मैं पूरी यात्रा के दौरान इसे अपने बगल में नहीं झेल सकती.’
कपल ने फ्लाइट अटेंडेंट के सामने अपनी चिंताएं व्यक्त कीं, लेकिन उन्हें बताया गया कि केवल इकॉनमी वाली पिछली पंक्ति में ही सीटें उपलब्ध थीं. ऐसे में, उन्होंने इस उम्मीद में अपनी प्रीमियम सीटों पर बने रहने का फैसला किया कि चीजें सहनीय होंगी.
फ्लाइट के लगभग आधे रास्ते में कपल ने असहनीय दुर्गंध की शिकायत की. दबाव वाले केबिन के कारण गंध बढ़ गई थी. कुत्ता अपने मालिक की सीट शेयर करने के लिए बहुत बड़ा था, जिसकी वजह से उसे फर्श पर लेटना पड़ा और वॉरेन की तरफ से पैर रखने की जगह लेनी पड़ी. गिल प्रेस ने कहा कि उसका (कुत्ता) सिर मेरे पति के पैरों के नीचे था. मेरे पति शॉर्ट्स में थे, और उनके पैर पर कुत्ते की लार लग रही थी.