Honor 90 5G की 14 सितंबर को लॉन्चिंग, 200MP कैमरा के साथ आएगा फोन, Amazon पर होगी सेल
Honor 90 5G स्मार्टफोन की ग्रैंड एंट्री तय हो चुकी है. फोन को भारत में 14 सितंबर 2023 की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि फोन भारतीय यूजर्स की फोटोग्रॉफी के एक्सपीरिएंस को नायाब बना देगा. कंपनी नए प्रीमियम स्मार्टफोन में फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस देना चाहती है. कंपनी का दावा है कि फोन डिस्प्ले, कैमरा और डिजाइन के मामले में काफी शानदार होगा.
कितनी होगी Honor 90 की कीमत?
चीन में ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 28,800 रुपये) है. वहीं इसका 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2799 युआन (लगभग 32,300 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 2999 युआन (लगभग 34,600 रुपये) में आता है.
उम्मीद है की कंपनी भारत में 16GB RAM वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगी. बल्कि 12GB RAM और 8GB RAM कॉन्फिग्रेशन में इस फोन को लॉन्च कर सकती है, जिससे इसकी कीमत 30 हजार रुपये के बजट में होगी.
Honor 90 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Honor 90 5G में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है. स्टोरेज के मामले में 12GB तक RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.