रायपुर: टीआई की निर्वाचन आयोग से शिकायत

रायपुर. नियम तो है कि विधानसभा चुनाव से पहले एक जिले में तीन साल से अधिक, गृह जिला या चुनाव के समय पदस्थ रहने वाले पुलिस वालों का ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन कुछ थानेदार इतने जुगाड़ वाले होते हैं कि उनका स्थानांतरण नहीं हो पाता. रायपुर, दुर्ग और रेलवे पुलिस में ऐसे कई टीआई, एसआई और अधिकारी भी हैं, जो वर्ष 2013 से एक ही जिले में पदस्थ हैं. इन्हीं में से एक रेलवे के थानेदार की शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई है. शिकायत के मुताबिक टीआई राजकुमार बोरझा भिलाई-तीन स्थित जीआरपी थाना में पदस्थ हैं. उनका मूल विभाग जिला पुलिस बल दंतेवाड़ा है. वर्ष 2013 से वे रेलवे पुलिस रायपुर में अटैच हैं. हर चुनाव के समय वे जीआरपी थाना में पदस्थ रहते हैं. नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल छत्तीसगढ़ के चेयरमैन टीके निहाल ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना कंगाले से की है.