रायपुर के दो बड़े बकाएदारों से निगम ने 32 लाख टैक्स जमा कराया
रायपुर. लाखों रुपए टैक्स जमा नहीं करने वालों पर अब नगर निगम शिकंजा कस रहा है. नतीजा, दो बकाएदारों से करीब 32 लाख रुपए संपत्तिकर जमा हुआ. क्योंकि, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के सख्त निर्देश पर निगम के राजस्व विभाग का अमला सक्रिय हुआ है. टैक्स लंबे समय से बकाया रहने के कारण निगम की माली हालत पर खास प्रभाव पड़ता है. कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ जाते हैं.
महापौर एजाज ढेबर और राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार ने सभी बड़े बकाएदारों से संपत्तिकर जमा कराना अनिवार्य किया है. बकाया सम्पतिकर की वसूली का अभियान हर जोन में चल रहा है. भारतीय खाद्य निगम से 19 लाख 90 हजार 68 रुपए और एमएमआई हॉस्पिटल से 12 लाख 45 हजार रुपए बकाया सम्पत्तिकर निगम के खजाने में जमा कराया गया. निगम जोन 7 की राजस्व टीम ने वार्ड 25 के भारतीय खाद्य निगम प्रबंधन से बकाया संपत्तिकर जमा कराया. वहीं जोन 10 की टीम ने लालपुर स्थित एमएमआई हॉस्पिटल प्रबंधन से जमा कराया. निगम के अफसरों के अनुसार 75000 रुपए से अधिक के सभी बड़े बकायादारों से बकाया सम्पत्तिकर जमा कराने का टारगेट अनिवार्य किया गया है.