
नई दिल्ली. लंबे इंतजार और जद्दोजहद के बाद पाकिस्तान टीम को आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भारत का वीजा मिल गया है. अब पाक टीम बुधवार को हैदराबाद पहुंचेगी जहां उसे दो अभ्यास मैच खेलने हैं. रोचक यह है कि विश्व कप 2023 के लिए चयनित 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में से 14 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलेंगे. इनमें से सिर्फ मोहम्मद नवाज ही हैं जो पूर्व में भारत दौरे पर आ चुके हैं. नवाज 2016 में भारत की मेजबानी में हुए आइसीसी टी-20 विश्व कप टीम के सदस्य थे. हालांकि उन्हें भी एक भी मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था.
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे: बाबर आजम
हम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन पाकिस्तान टीम विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है. एशिया कप में हमारी रणनीति अलग थी और अब विश्व कप के लिए अलग रणनीति होगी. हम पूरी तैयारी के साथ भारत जा रहे हैं. पाक टीम 2016 में अंतिम बार भारत आई थी, जहां उसने टी-20 विश्व कप में शिरकत की थी. हालांकि पाकिस्तान टीम का वह दौरा बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम ने ग्रुप दौर में खेले चार में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की थी. तीन मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी. शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली उस टीम को भारत ने ग्रुप दौर में 6 विकेट से मात दी थी.