रायपुर: डीजे वाले बाबू ने गाना जोर से बजाया, तो पुलिस ने थाने बुलाया
रायपुर. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पालन नहीं करने व ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे-धुमाल संचालकों पर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 संचालकों पर कार्रवाई की गई है. एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान ध्वनि प्रदूषण फैलाने की शिकायतें मिल रही हैं. इस पर अब तक कुल 59 डीजे-धुमाल संचालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
थाना गुढ़ियारी, सरस्वती नगर, कोतवाली एवं टिकरापारा क्षेत्र में विसर्जन के दौरान डीजे- धुमाल संचालकों द्वारा समय सीमा के उल्लंघन के साथ तेज आवाज में डीजे-धुमाल बजा रहे 12 संचालकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. उनके कब्जे से कुल 12 नग चारपहिया वाहन, 96 नग बॉक्स, 43 नग पोंगा, जनरेटर सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण जब्त कर कार्रवाई की गई.