रायपुर. कांग्रेस में सूची का इंतजार नवरात्र तक खत्म हो सकता है. माना जा रहा है कि नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. बताया जाता है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में 13 और 14 अक्टूबर को होगी. इसके बाद ही नामों की घोषणा होगी. बता दें कि पहले चरण के लिए 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इनके नामांकन जमा करने की शुरुआत 13 अक्टूबर से हो जाएगी. यानी पहले चरण के उम्मीदवारों को भाजपा की तुलना में चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा.
80 सीटों पर एक नाम तय
कांग्रेस ने 90 विधानसभा में से 80 विधानसभा सीटों पर सहमति बना ली है. 10 नाम पैनल की वजह से रुके हुए हैं. इन नामों पर फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. बताया जाता है कि इस बार 10 से 12 विधायकों का टिकट कटना लगभग तय है. इनमें से कुछ सत्ता के काफी करीबी भी रहे हैं. हालांकि इनके टिकट दूसरे अन्य कारणों की वजह से कट सकते हैं. इसके अलावा सभी मंत्रियों की टिकट भी लगभग तय मानी जा रही है. मंत्री गुरु रुद्रकुमार की विधानसभा सीट को लेकर थोड़ा संशय है. बताया जाता है कि वे अहिवारा विधानसभा सीट की जगह किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
टिकट जारी करने में अन्य दल आगे
कांग्रेस सत्ता में रहने के बाद भी टिकट जारी करने में पीछे हो गई है. भाजपा ने अब तक जहां अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी ओर अभी कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी में भी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने अब तक 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने साझा उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. बसपा ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है. इसके अलावा शिव सेना ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. पार्टी कांग्रेस-भाजपा दोनों की सूची जारी होने का इंतजार कर रही है.