तकनीकी

Apple के बाद अब Google भारत में बनाएगा अपने फोन्स, 2024 से होगी शुरुआत

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने भारत में Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत Pixel 8 से की जाएगी. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने भारत और इंटरनेशनल मार्केट में यह स्मार्टफोन को Pixel 8 Pro के साथ लॉन्च किया था. Pixel 8 में कस्टम Google Tensor G3 और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया गया है.

अगले साल से मिलेंगे भारत में बने पिक्सलकंपनी ने Google for India 2023 इवेंट में ऐलान किया कि वे भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर करने वाले हैं. कंपनी इसकी शुरुआत Pixel 8 की असेंबलिंग से करेगी. ब्रांड का कहना है कि वे लोकल और फॉरेन दोनों मैन्युफैक्चर्र के साथ मिलकर काम करेंगे. गूगल ने बताया कि Pixel 8 की भारत में बनी यूनिट्स यूजर्स को अगले साल से देखने को मिल सकती हैं. इस घोषणा के साथ गूगल भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाला नया ब्रांड बन गया है. इससे पहले ऐपल ने भी अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है. वहीं सैमसंग की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी भारत में ही है. हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग होने के बाद Pixel फोन सस्ते होंगे या नहीं.

क्या होगा फायदागूगल पिक्सल 8 के भारत में बनने से बड़ा फायदा होगा. कहने का मतलब भारत में बड़े पैमाने पर निवेश होगा. साथ ही लोगों को रोजगार पैदा होगा और भारत की अर्थव्यस्था को फायदा होगा. इसके अलावा भारत में स्मार्टफोन बनाने की वजह से पिक्सल 8 की कीमत कम हो सकती है. मौजूदा वक्त में पिक्सल 8 प्रो के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा है. लेकिन मेड इन इंडिया गूगल पिक्सल 8 के बनने कीमत घटकर हजारों में आ सकती है.

Pixel 8 और 8 Pro के स्पेक्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 8 में आपको 6.2-इंच की Actua डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. ये 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस साथ आती है. Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Super Actua डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें आपको 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. दोनों स्मार्टफोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करते हैं.

फोटोग्राफी के लिए Pixel 8 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं, Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी देती है जिसमें 48MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है. प्रो मॉडल में एक टेम्परेचर सेंसर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपना बॉडी टेम्परेचर मांप सकते हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button