रायपुर संभागछत्तीसगढ़राजनीति
भाजपा से नाराज गुजराती समाज, अब निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में उतारने की तैयारी
रायपुर. भाजपा समेत राजनीतिक दलों की अनदेखी से नाराज गुजराती समाज ने निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज की बैठक हुई. इसमें उत्तर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है. प्रदेश अध्यक्ष कौशिक कट्टा व सचिव हितेश रायचुरा ने बताया कि राजधानी में गुजराती समाज के 45 हजार लोग निवास करते हैं.
समाज ने पार्टी से पूरे प्रदेश में समाज के 2 सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिकट देने की मांग की थी. इसे पार्टी के द्वारा अनदेखा किया गया. यही कारण है कि अब समाज के लोग निर्दलीय प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में हैं.