अन्य खबर

टेस्ला के सायबरट्रक के लिए खत्म होगा इंतजार, अगले महीने से शुरू होगी डिलीवरी

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट Cybertruck की डिलीवरी शुरू करने की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है. इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक का पहली बार नवंबर 2019 में पेश किया गया था. ग्राहकों के पास आने तक इसे लगभग 4 साल का समय लग गया है. टेस्ला ने इसकी डिलीवरी 30 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है. आइए, कंपनी द्वारा की गई घोषणा के बारे में जान लेते हैं.

लुक और डिजाइन
अपने पहले अनवील के बाद से, टेस्ला ने ओवरऑल शार्प एंगुलर डिजाइन लैंग्वेज को बनाए रखते हुए साइबरट्रक में कई बदलाव किए हैं, जो थोड़ा विवादास्पद रहा है. हाल ही में, नौ टेस्ला साइबरट्रक के बेड़े को गीगा टेक्सास में देखा गया, जहां इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता प्योर इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का निर्माण कर रहा है.

Tesla Cybertruck के वेरिएंट्स
उम्मीद है कि टेस्ला साइबरट्रक को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसमें एक सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइव संस्करण होगा जो सबसे किफायती होगा, फिर डुअल मोटर संस्करण होगा जो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आना चाहिए. इसके अलावा टॉप-ऑफ-द-रेंज वेरिएंट एक ट्रि-मोटर वेरिएंट होगा जो सबसे शक्तिशाली है.

टेस्ला के सायबरट्रक का मुकाबला GMC Hummer EV और Ford F-150 Lightning से होगा. हाल ही में कंपनी के चीफ Elon Musk ने बताया था कि सायबरट्रक का प्रोडक्शन बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए बुकिंग खुली है लेकिन कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा इसे तीन वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है. इनमें सिंगल मोटर, रियर व्हील ड्राइव और डुअल मोटर शामिल होंगे. यह व्हीकल तीन सेकेंड से कम में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है. इसके बेस मॉडल का प्राइस 39,900 डॉलर होगा. टेस्ला की इस वर्ष के अंत तक फुली ऑटोनॉमस व्हीकल्स को लॉन्च करने की तैयारी है. पिछले कुछ वर्षों से कंपनी इस टेक्नोलॉजी को डिवेलप कर रही है. इससे पहले मस्क फुली ऑटोनॉमस सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल्स लाने की अपनी समयसीमा को पूरा करने में नाकाम रहे थे.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button