छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ चुनाव: टिकट न मिलने से नाराज कांग्रस विधायक भाजपा जाने की तैयारी में
सामरी विधानसभा के श्रीकोट में विधायक चिंतामणि महाराज द्वारा कराई जा रही काली माता की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे. कांग्रेस विधायक के कार्यक्रम में भाजपा नेता के शामिल होने के राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने सामरी से वर्तमान विधायक चिंतामणि महाराज का टिकट काटते हुए विजय पैकरा पर अपना भरोसा जताया है. ऐसे में चिंतामणि द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सामरी से भाजपा प्रत्याशी उदेश्वरी पैंकरा की मौजूदगी अनेक शंकाओं को जन्म दे रही है.