
भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे में तीखी बयानबाजी से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी राजस्थान में गए तो हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाया.’ मिश्रा ने सवालिया लहजे में कहा, ‘तुमने (राहुल गांधी) कभी किसी दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं? हमारी जनगणना की बात की. दूसरे की क्यों नहीं कहीं ? क्योंकि अगर दूसरे की बात की तो सर तन से जुदा हो जाएगा. आखिर ये सारे प्रहार हमारे धर्म पर ही क्यों हो रहे हैं? दरअसल, शिवपुरी के पिछोर में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में पहुंचे मिश्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि इन्होंने दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? आपने हमारी जनगणना की बात की, हमारी कैटेगरी क्या है, जातियों के अंदर से उपजातियां क्या हैं. यह हमारी जनगणना की बात करते हैं, अगर दूसरे की बात की तो सिर तन से से जुदा हो जाएगा, यह विचार करो.