रायपुर संभागअन्य खबरछत्तीसगढ़
रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट अब सिर्फ हफ्ते में दो दिन
रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जगदलपुर के बीच चलने वाले एलायंस एयर की फ्लाइट 29 अक्टूबर से सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यात्रियों की संख्या लगातार कम होने के कारण एलांयस एयर ने फ्लाइट के नियमित संचालन पर रोक लगाई है। साथ ही ट्रैवल्स संचालकों को इसकी सूचना भेजी गई है। इसमें एलायंस एयर की अधिकारिक वेबसाइट में टिकटों की बुकिंग का ब्यौरा दिया गया है।
इस फ्लाइट को उड़ान योजना के तहत 21 सितंबर 2020 को शुरू की गई थी। इसकी अवधि तीन वर्ष तक के लिए थी। इसकी मियाद समाप्त होने के बाद से फ्लाइट के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।