रायगढ़. एंबुलेंस में नशीले कैप्सूल छिपाकर ले जाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 629 नशीला कैप्सूल व एंबुलेंस जब्त किया गया है। यह कार्रवाई तमनार पुलिस ने की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात तमनार पुलिस को मुखबीर सूचना मिली की दो व्यक्ति एंबुलेंस क्रमांक एमएच 49 सी 0032 में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को छिपा कर रायगढ़ की ओर से हमीरपुर, धौराभांठा होते ढोलनारा की ओर ले जाया जा रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मेन रोड हमीरपुर में घेराबंदी कर संदिग्ध एंबुलेंस को पकड़ा। उसमें बैठे दो व्यक्ति अपना नाम बताने में आना कानी कर रहे थे।
दोनों को कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम अक्षय गुप्ता पिता जितेन्द्र गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी जरीडीह थाना तमनार जिला और ड्रायवर के बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम संदीप चौहान पिता महेत्तर चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी उरबा दर्रीपारा थाना तमनार का होना बताया। तलाशी में संदीप के पास से 529 व अक्षय गुप्ता चालक के पास से 100 नग टेबलेट कुल 629 टेबलेट (कैप्सुल) बरामद किया गया। ऐसे में संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।