Android 14: सैमसंग को इस दिन मिलेगा एंड्रॉयड 14 अपडेट, देखें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में शामिल!
Samsung ने उन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट की पुष्टि की है जिन्हें आने वाले महीनों में Android 14 का अपडेट मिलेगा. Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कंपनी का लेटेस्ट One UI 6 इंटरफेस कुछ Galaxy S सीरीज, Z सीरीज और A सीरीज हैंडसेट के लिए रोल आउट होगा. Samsung हाल के स्मार्टफोन मॉडलों के लिए चार साल तक का OS और पांच साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रदान करता है. आने वाले हफ्तों में Android 14 अपडेट प्राप्त करने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट के कुछ अन्य मॉडल्स के साथ अपडेट होने की भी उम्मीद है.
सैमसंग ने अपने वन यूआई 6 अपडेट के पब्लिक रोलआउट की घोषणा की है और यूजर्स के सोमवार को, दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने अपने One UI 6 अपडेट के पब्लिक रोलआउट की घोषणा की और यूजर्स के स्मार्टफोन में आने वाले कुछ नए कैमरा-संबंधी फीचर्स की जानकारी भी दी. सैमसंग के अनुसार, Galaxy S23 सीरीज कंपनी के इस अपडेट को प्राप्त करने वाले पहले मॉडल्स होंगे. कंपनी के पिछले हैंडसेट जैसे Galaxy S22 और Galaxy S21 सीरीज को भी सैमसंग के वन यूआई 6 के साथ एंड्रॉइड 14 अपडेट दिया जाएगा. वहीं, 2020 में जारी किया गया Galaxy S20 लाइनअप को इस बार लास्ट अपडेट मिलेगा. नीचे कुछ फोन्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें अपडेट दिया जाएगा.
इस सीरीज को मिलेगा अपडेट
Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5, Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4, Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3, Galaxy Z Flip और Galaxy Z Flip 5G को अपडेट दिया जाएगा। 2019 में लॉन्च हुआ Galaxy Z Fold एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा. फ्लैगशिप और फोल्डेबल फोन के अलावा, सैमसंग अपनी गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को भी एंड्रॉइड 14 अपडेट दिया जाएगा. सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए53 को भी लेटेस्ट वन यूआई 6 अपडेट मिलेगा.
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम और गैलेक्सी एफ सीरीज समेत हाल ही में लॉन्च किए गए कई स्मार्टफोन सैमसंग को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. अब इन्हें कब एंड्रॉइड 14 अपडेट दिाय जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.