धर्म एवं साहित्यज्योतिष

10 नवंबर 2023: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि

मेष राशि – आज किसी दूसरे की ज्यादा आलोचना करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इससे परिस्थितियां आपके विपरीत बन सकती हैं. आपके लिए कोई फैसला करना कठिन होगा. शाम को माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जाएंगे. दवाईयों के व्यापार में आपको उम्मीद से अधिक लाभ होगा. अपना हर काम खुद करने की कोशिश करें किसी और पर ना थोपें. छात्रों को किसी विषय को समझने में सीनियर्स की सहायता मिलेगी. लवमेट्स एक दूसरे का सम्मान करेंगे.

वृष राशि – आज राजनीति से जुड़े लोगों का सामाजिक स्तर पर रुतबा बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिलेगी. ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगी. वर्तमान में किए गए काम का फायदा भविष्य में मिलेगा. घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. सफलता आपके कदम चूमेगी और सेहत में सुधार होगा. कुल मिलकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है.

मिथुन राशि – आज आप काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे. खुद को ताजगी से भरा महसूस करेंगे. जरूरतमंद की मदद के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे. पॉजीटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित करेगा. किसी जरूरी काम से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन सफलता मिलेगी. कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. इस राशि की महिलाओं को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर है. किसी नई खबर पर काम करने का मौका मिल सकता है.

कर्क राशि – आज आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करने की कोशिश करेंगे जिससे आपको फायदा होगा. सोशल साइंस के स्टूडेंट्स के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. आपको करियर में सफलता मिलेगी. अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर घर खरिदने की प्लानिंग करेंगे. ऑफिस में अधिकारियों से सम्मान मिलेगा. बच्चे ऑनलाइन कुछ सीखने की कोशिश करेंगे. किसी पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में नयापन आएगा.

सिंह राशि – आज आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपसी विश्वास और सहजता के सहारे आपके रिश्तों में मजबूती आएगी. इस राशि की महिलाओं को कोई खुशखबरी मिल सकती है. करियर के लिए दिन मील का पत्थर साबित होगा, सफलता आपके कदम चूमेगी. ऑफिस में सबके साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे. आपका जीवनसाथी आपके मन की इच्छा को पूरा करने की कोशिश करेगा. घर में सुख-शांति बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है.

कन्या राशि – आज आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो जॉब चेंज करने का मन बना सकते हैं. आपका खुशमिजाज व्यवहार लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े रुके हुए काम किसी दोस्त की मदद से पूरे हो जाएंगे. आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी जिसे पूरा करने में आपको परिवार वालों का सहयोग मिलेगा.

तुला राशि – आज खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. नए व्यवसाय शुरू करने के अवसर मिलेंगे. जियोग्राफी स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहने वाला है. दोस्तों से पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा. आपका जीवनसाथी आपको कोई ज्वेलरी उपहार में दे सकता है. महिलाएं ऑनलाईन शॉपिंग करेंगी. आपके आसपास चहल-पहल रहेगी. लेकिन इन गतिविधियों पर आपको ध्यान रखने की जरूरत है. आपको एक साथ कई काम संभालने पड़ेंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाएंगे.

वृश्चिक राशि – आज आपके चुलबुले व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. आपको किसी अच्छी कंपनी में काम करने का ऑफर मिल सकता है. छात्र कोई नया कोर्स ज्वाइन करने का मन बनाएंगे. ऑफिस का काम समय से पूरा करने की कोशिश करेंगे. शाम का समय भाई-बहनों के साथ बिताएंगे. साथ ही बहन से किसी काम को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद भी मिलेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

धनु राशि – आज किसी काम को करते समय आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए. पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए. किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए. नौकरीपेशा वालों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कई दिनों से चली आ रही आर्थिक समस्याएं सुलझ जाएगी. शत्रु पक्ष आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे. कुल मिलाकर आपका दिन अच्छा रहने वाला है.

मकर राशि – आज किसी नए काम की शुरूआत करने पर परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश होंगे. किसी रुके हुए काम में सहायता मिलने से आपको राहत महसूस होगी. सफलता के नए मार्ग खुलेंगे कुछ घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. शाम को बच्चों के साथ घूमने के लिए पार्क जाएंगे. मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी अनबन होने की संभावना है लेकिन शाम तक सब ठीक हो जाएगा. दाम्पत्य जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी.

कुंभ राशि – आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. किसी जरूरी काम को पूरा करने में सफल होंगे. बिजनेसमैन के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है. रोजगार के मामले में किसी जानकर व्यक्ति से सलाह लेंगे. करियर से रिलेटेड आपको कई अच्छे मौके भी मिलेंगे. आपकी कोई जरूरी प्लानिंग सफल होगी. किसी काम में संतुलन बनाकर चलने से वो समय से पहले पूरा होगा. कोई खास दोस्त आपसे मिलाने आपके घर आएगा.

मीन राशि – आज किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से ज्यादा फायदा होगा. थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. लवमेट के लिए दिन खास रहने वाला है. किसी समाजसेवी संस्था में सहायता करने का मौका मिलेगा जिससे समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. छात्रों को शिक्षकों का सहयोग मिलेगा. साथ ही किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भी भरेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button