OLA का दीवाली ऑफर: हर रोज एक ग्राहक को फ्री मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर और 26,500 तक की छूट, जानें डिटेल्स
देश की सबसे नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस दीवाली पर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है. जिसके चलते ग्राहकों को 26,500 रुपए तक ऑफर्स का फायदा मिलेगा. जिसमें फ्री एक्सटेंड बैटरी वारंटी, एक्सचेंज बोनस, वारंटी पर भारी छूट और फाइनेंशियल डील शामिल हैं. ग्राहकों को 10 नवंबर, 2023 से कंपनी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे S1 Pro Gen 2, S1 Air, और S1 X+ पर 2,000 रुपए का एक्स्ट्रा कैश डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही 2,000 रुपये का भुगतान कर 9,000 रुपये तक की कॉम्प्रिहेंसिव एक्सटेंडेड वॉरंटी भी ली जा सकती है. कंपनी की ओर से कुछ फाइनेंस ऑफर्स की भी पेशकश की जा रही है. इसमें कस्टमर्स को चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर EMI से 7,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसमें इंटरेस्ट रेट भी कम होगा.
इसके तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता S1 प्रो जनरेशन-2 पर 7,000 रुपये तक की 5 साल की बैटरी सहित फ्री एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है. साथ ही S1 एयर और S1 X प्लस की बैटरी पर 50 प्रतिशत तक की छूट और एक्सटेंडेड वारंटी है.