राजनीति
विपक्षी गठबंधन में कोई मतभेद नहीं: पायलट
इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों में मनमुटाव के आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कम से कम चार राज्यों में जीत दर्ज करेगी।
सचिन पायलट ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन में सीटों के बंटवारे से जुड़े मसले को थोड़ा अलग तरीके से संभाला जा सकता था। मगर, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन सहयोगियों के बीच इस तरह की अड़चनें नहीं आएंगी। जो लोग विपक्षी दलों में दरार पड़ने का दावा कर रहे हैं, वे वास्तव में खुद को झूठी तसल्ली देने की कोशिश कर रहे हैं।