आरबीआई ने कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपये के लगभग 97.38 प्रतिशत नोट अबतक वापस आ चुके हैं और सिर्फ 9,330 करोड़ के नोट ही लोगों के पास बचे हैं.
2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई, 2023 को कारोबार समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था, अब 29 दिसंबर, 2023 को कारोबार बंद होने के समय घटकर 9,330 करोड़ रुपये हो गया है.
केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत हाई वैल्यू वाले बैंक नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. देश के सभी बैंकों बैंकों में 7 अक्टूबर, 2023 तक इन नोटों को जमा का या एक्सचेंज करने की सुविधा दी गई थी. केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा बने हुए हैं. इन नोटों को आरबीआई के देशभर में मौजूद 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर बदला या जमा किया जा सकता है. इसके अलावा लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं.