लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का नया नारा तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’
राजनीति :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार का नया नारा दिया है.
मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में महासचिव संगठन बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, महासचिव तरुण चुघ, महासचिव सुनील बंसल, मनसुख मंडाविया, विनोद तावड़े समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
अयोध्या में चलेगा स्वच्छता अभियान पार्टी प्रधानमंत्री के आह्वान पर अयोध्या में 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाएगी. बैठक में कार्यकर्ताओं से 22 जनवरी को दिवाली जैसा माहौल बनाने के लिए कहा गया है.
सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, सभी को बिना बेदभाव के दर्शन करवाना है. दर्शन में किसी को असुविधा न हो.