तकनीकी
मेटा ने फेसबुक पर लिंक हिस्ट्री फीचर पेश किया
फेसबुक को और भी उपयोगी बनाने के लिए मेटा ने नया लिंक हिस्ट्री फीचर पेश किया है. इसे खासतौर पर मोबाइल ऐप के लिए लाया गया है. यह फीचर उन वेबसाइट को ट्रैक करेगा, जिन्हें प्लेटफॉर्म पर आखिरी 30 दिनों में देखा गया होगा.
लिंक हिस्ट्री सेटिंग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. अगर इस फीचर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर इसे बंद भी कर सकते हैं. यह सुविधा सभी के लिए रोलआउट होना शुरू हो गई है. इसे दुनियाभर पेश किया गया है.