व्यापारट्रेंडिंगतकनीकी

11 जनवरी को आ रहा एक और IPO

ऑटोमोटिव सेक्टर से जुड़ी कंपनी न्यू स्वान मल्टीटेक के आईपीओ पर दांव लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. इस कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. IPO का प्राइस बैंड ₹62 से ₹66 के बीच निर्धारित किया गया है. बता दें कि न्यू स्वान मल्टीटेक IPO 11 जनवरी को खुलकर 15 जनवरी को बंद होगा. न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ के लॉट साइज में 2,000 शेयर होंगे. मतलब ये कि निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 2,000 शेयरों के लिए दांव लगाना होगा. इस तरह निवेश की न्यूनतम रकम 1 लाख 32 हजार रुपये होगी.

कब होगी लिस्टिंग

ऐसा अनुमान है कि IPO अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा. वहीं, कंपनी 17 जनवरी को रिफंड शुरू करेगी. न्यू स्वान मल्टीटेक के शेयर गुरुवार, 18 जनवरी को बीएसई एसएमई पर लिस्टेड हो सकते हैं. ₹33.11 करोड़ का यह आईपीओ पूरी तरह से 5,016,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. बिक्री के लिए कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) नहीं हैं.

बता दें कि कंवरदीप सिंह, उपकार सिंह और बरुनप्रीत सिंह आहूजा कंपनी के प्रमोटर हैं. वहीं, न्यू स्वान मल्टीटेक आईपीओ के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं. बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड और शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं.

कंपनी के बारे में

न्यू स्वान मल्टीटेक ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स बनाती है. इसमें इंजन हैंगर, हिंज बॉडी कवर, फ्यूल फिलर, इंजन गार्ड प्लेट, रियर ब्रेक आर्म असेंबली, सेपरेटर ब्रीथर्स, केबल गाइड असेंबली शामिल हैं. कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी. इसका मतलब है कि कंपनी के वजूद में आए 39 साल हो गए हैं.

कई बड़े क्लाइंट: न्यू स्वान मल्टीटेक के ऑटो सेक्टर में कई बड़े क्लाइंट हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इनमें से एक क्लाइंट टाटा भी है. टाटा के अलावा हीरो, मारुति सुजुकी, सुजुकी, होंडा और महिंद्रा टूव्हीलर भी कंपनी के क्लाइंट हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button