चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो इतिहास रचने को तैयार है. सूर्य का अध्ययन करने वाला भारत का पहला मिशन आदित्य-एल 1 मंजिल के करीब पहुंच गया है. शनिवार को इसरो अंतरिक्ष यान को सूर्य की अंतिम कक्षा एल-1 में स्थापित करेगा. भारत इस सफलता के बाद सोलर मिशन क्षेत्र में दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा. बता दें, आदित्य-एल 1 यान को पिछले साल 2 सितंबर को लॉन्च किया गया था.
सात पेलोड से लैस है आदित्य
आदित्य एल-1 अपने साथ सात पेलोड लेकर गया है. ये सभी पेलोड स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं. इसमें से चार पेलोड सीधे सूर्य की ओर देखेंगे और शेष तीन लैंग्रेज बिंदु पर कणों और क्षेत्रों का अध्ययन करेंगे.
क्या है एल-1 बिंदु
लैंग्रेज-1 (एल-1) बिंदु वह स्थान है, जहां पृथ्वी और सूर्य दोनों के गुरुत्वाकर्षण के बीच संतुलन रहता है. यह बिंदु सूर्य के सबसे निकट माना जाता है. इससे सूर्य को बिना किसी ग्रहण के देखा जा सकता है.
अब तक की यात्रा
2 सितंबर, 2023 को श्रीहरिकोटा के सतीश ध्वन स्पेस सेंटर से आदित्य-एल1 यान को प्रक्षेपित किया गया.
● 63 मिनट और 20 सेकंड की उड़ान के बाद इसे सफलतापूर्वक पृथ्वी की 235 गुना 19500 किलोमीटर की अण्डाकार कक्षा में स्थापित किया गया.
● 19 सितंबर को मिशन की गति को अंजाम देने के लिए इसरो ने पहला मैनुअवर किया गया.
● 6 अक्तूबर को यान को दूसरी बार और 9 अक्तूबर को तीसरी बार मैनुअवर किया.
● 20 नवंबर को आदित्य के पेलोड ने सूरज की अलग-अलग रंगों की तस्वीरें ली
● दिसंबर में इसरो ने एक बार और यान के पथ की सही दिशा में लाने के लिए मैनुअवर चरण को अंजाम दिया.