नड्डा ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर निशाना साधा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमेशा देश को तोड़ने का प्रयास किया, वे आज भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटाई और कांग्रेस इसका विरोध करती रही. इनकी सोच हमेशा ही तोड़ने की रही है.
नड्डा शुक्रवार को हिमाचल दौरे के दौरान सोलन और शिमला पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. नड्डा ने कहा कि जब तक वह भारत विरोधी यात्रा निकालने वालों का साथ देने वालों का साथ देने के लिए देश से माफी नहीं मांगते, यात्रा निकालने का कोई फायदा नहीं. कांग्रेस जाति की राजनीति करती है, लेकिन मोदी ने देश में चार जातियों को तवज्जो दी. महिला, युवा, किसान और गरीब. आज चीन तक मोदी की तारीफ कर रहा है. उन्होंने हिमाचल सरकार पर भी निशाना साधा.