टाटा का यह शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहा एक्सपर्ट बुलिश
Tata Power share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के पास वर्तमान में 5.5 गीगावॉट का क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो है, जिसे कंपनी 2030 तक 20 गीगावॉट तक ले जाने का लक्ष्य रख रही है.
Tata Power share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 अब तक शानदार रहा है. मार्च 2023 में इस शेयर की कीमत ₹185 थी, जो अब 350 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा है. इस तरह शेयरों का रिटर्न 80 फीसदी से ज्यादा का है. टाटा पावर का शेयर पिछले दो महीनों में नियमित रूप से नई ऊंचाई को छू रहा है. बीते 5 जनवरी को भी शेयर में जबरदस्त तेजी रही और भाव 349.65 रुपये तक जा पहुंचा. यह शेयर का 52 हफ्ते का हाई भी है.
क्या कहते हैं एक्सपर्टटाटा पावर के शेयरों को बढ़ावा देने वाले ट्रिगर्स पर बोलते हुए Pace 360 के को-फाउंडर अमित गोयल ने कहा कि अक्टूबर के अंत से टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 46% की वृद्धि हुई है. टाटा पावर के पास वर्तमान में 5.5 गीगावॉट का क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो है, जिसे कंपनी 2030 तक 20 गीगावॉट तक ले जाने का लक्ष्य रख रही है. टाटा पावार की 3.7 गीगावॉट क्षमता पहले से ही निर्माणाधीन है. प्रबंधन ने मजबूत डील फ्लो, कैपिसिटी ग्रोथ और ट्रांसमिशन आदि के आधार पर वित्त वर्ष 2027 तक राजस्व, एबिटा और पीएटी को दोगुना करने का अनुमान लगाया है.