कोर्ट में शराब की बोतल देख हैरान हुए चंद्रचूड़
नई दिल्ली, शराब बनाने वाली दो कंपनियों के बीच ट्रेडमार्क उल्लंघन के आरोपों को लेकर चल रही सुनवाई दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ उस वक्त हैरान रह गए, जब उनके सामने व्हिस्की की दो बोतलें पेश की गईं.
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में बोतलें पेश की गईं.
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा के समक्ष सुनवाई शुरू होते ही वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने शराब की बोतलें पेश कीं. बोतल देख मुख्य न्यायाधीश हंसने लगे और कहा कि ब्रदर! आप बोतल साथ लाए हैं.
रोहतगी ने इसका हां में जवाब दिया और कहा कि उन्हें दोनों उत्पादों के बीच समानता दिखानी होगी ताकि बता सकें कि ट्रेडमार्क का उल्लंघन कैसे हुआ. इसके बाद पीठ ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए मामले में प्रतिवादी कंपनी को नोटिस जारी किया.