साल 2023 मै Audi की बिक्री 89% बढ़ी, बेच डाली 7,931 कारें
भारत में लग्जरी कारों की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की 2023 में भारत में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई रही. साल 2015 के बाद से यह भारत में ऑडी की सर्वाधिक बिक्री है. नए मॉडलों की शुरुआत, विविध पोर्टफोलियो और ग्राहक पेशकश से बिक्री को बढ़ावा मिला है.
साल 2023 की चौथी तिमाही में ही 94 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. इस तिमाही में 2,401 गाड़ियों की खुदरा बिक्री हुई. इस सफलता का श्रेय पिछले साल पेश किए गए तीन नए मॉडल – क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को दिया जा सकता है. इसके साथ ही ए4, ए6 और क्यू5 मॉडल की मांग भी बरकरार रही.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन का कहना है कि साल 2023 हमारे लिए एक और सफल साल बन गया है. हम लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और हमने इंडस्ट्री में कई पहलें की है. रिटेल सेक्टर में हमारा दायरा बढ़ रहा है. 2023 के अंत तक ऑडी के देश भर में कुल मिलाकर 64 टच पॉइंट्स हो गए हैं, जिसमें शोरूम और वर्कशॉप शामिल हैं. ऑडी के पास 17 कारों का जबर्दस्त पोर्टफोलियो है. ऑडी के हर चार उपभोक्ताओं में से एक उपभोक्ता ऐसा है, जिसने ऑडी कार दोबारा खरीदी है. इससे पता चलता है कि हम सही राह पर हैं.