SJVN Green Energy उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन को 200 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई करेगी
एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान के बीकानेर की 1,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना से 200 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
सरकारी स्वामित्व वाली एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से यूपीसीएल के साथ बिजली उपयोग समझौते (पीयूए) पर हस्ताक्षर किए हैं.
शुक्रवार को एक बयान में कहा गया कि सौर परियोजना एसजेवीएन द्वारा राजस्थान में एसजीईएल के माध्यम से इरेडा की (भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी) की सीपीएसयू योजना के तहत विकसित की जा रही है. निर्माणाधीन परियोजना की विकास लागत 5,491 करोड़ रुपये है. इसके अप्रैल 2024 तक इसके चालू होने की योजना है.
परियोजना से उत्पन्न बिजली का उपयोग सरकारी संस्थाओं द्वारा सीधे या वितरण कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा.