रायपुर संभागअन्य खबर
कांकेर में घायल लकड़बग्घा का जंगल सफारी में चल रहा इलाज
रायपुर .दो दिन पहले कांकेर के कोरर वन क्षेत्र में जंगली सुअर को मारने के लिए शिकारियों ने बम फेंका था, जिसकी चपेट में आने से लकड़बग्घा घायल हो गया.घायल लकड़बग्घा को इलाज के लिए जंगल सफारी लाया गया है.
जंगली सुअर के मांस व दांत के लालच में शिकारियों ने बम के ऊपर आटा व मछली मिलाकर फेंका था, जिसे लकड़बग्घे ने खा लिया.इससे लकड़बग्घे का नीचे का जबड़ा पूरी तरह से उड़ गया. सफारी प्रबंधन डीएफओ हेमचंद पहारे ने बताया कि कांकेर से वनकर्मियों की टीम गुरुवार शाम करीब 6:30 लकड़बग्घा को घायल अवस्था में जंगल सफारी लेकर पहुंचे थे.लकड़बग्घा की गंभीर स्थिति को देखते हुए जंगल सफारी के डॉक्टर डॉ. राकेश वर्मा के नेतृत्व में इलाज करना शुरु कर दिया है. फिलहाल अभी लकड़बग्घे की हालत में सुधार है.