12 से 15 तक श्रीराम बिजनेस पार्क में कास्मो एक्सपो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर
रायपुर . कास्मो एक्सपो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर का आयोजन 12 से 15 जनवरी तक श्रीराम बिजनेस पार्क (विधानसभा रोड) में किया जा रहा है. इसके लिए स्टॉल की बुकिंग ली जा रही है, पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर काफी स्टॉल बुक हो चुके हैं.
सीमित स्टॉल ही रह गए हैं। फेयर में करीब 350 से 400 स्टॉल रहेंगे। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कास्मोपालिटिन (रोटरी कास्मो फाउंडेशन) के पिछले वर्षों में शानदार किए जा चुके हैं। प्रोग्राम चेयरमेन रो. आशीष नत्थानी, क्लब प्रेसीडेंट रो. रविन्द्र शिरे व सेक्रेटरी रो. मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कास्मो एक्सपो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर 2024 का आयोजन इस बार 12 से 15 जनवरी तक श्रीराम बिजनेस पार्क (विधानसभा रोड) में किया जा रहा है.
आयोजन के लिए आर्गनाइजिंग कमेटी में प्रोग्राम चेयरमेन रो. आशीष नत्थानी, को-चेयरमेन रो. रोहित जैन व प्रदीप डी गोयल, प्रोग्राम ट्रेजरर्स रो. सौरभ सोनी, क्लब प्रेसीडेंट रो. रविन्द्र शिरे व सेक्रेटरी रो. मनोज अग्रवाल, पीआरओ – रो. रमेश राव, रो. कीर्ति व्यास, रो. संजय त्रिपाठी, रो. रमेश अग्रवाल, रो. आनंद सिंघानिया, रो. अजय गोयल, रो. आशीष अग्रवाल व रो. अजय तनवानी शामिल हैं.