सूरजपुर. पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में बसदेई पुलिस ने तीन लोगों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 लोग बाइक में गांजा बिक्री करने हेतु दतिमा खोपा की ओर से बसदेई के तरफ जाने वाले हैं.
इस पर पुलिस टीम ने ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर बाइक सवार सोहिल सिंह उर्फ गोलू पिता दिल कुमार गोंड़ उम्र 24 वर्ष, अमन राजवाड़े पिता पिंगल राजवाड़े उम्र 20 वर्ष व शिवचरण उर्फ चरका पिता ननका राम उम्र 31 वर्ष तीनों निवासी ग्राम गंगापुर चौकी लटोरी को पकड़ा.
इनके कब्जे से 5 किलो गांजा पाया गया, इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए है. मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई मानिकदास, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, देवदत्त दुबे, सुरेश साहू व अभय तिवारी सक्रिय रहे.