अन्य खबर
मालदीव की यात्रा भारतीय रद्द कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा पर मालदीव के उप मंत्रियों द्वारा निंदाजनक टिप्पणी करने से देश भर में मामला अब तूल पकड़ रहा है. लोग मालदीव की यात्रा के लिए विमानों की बुकिंग रद्द करा रहे हैं. व्यापार संगठनों ने कारोबारी सौदों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. इधर, भारत में मालदीव के राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने तलब किया.
सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश मालदीव की आलोचना कर रहे हैं और लक्षद्वीप को सैर-सपाटे के लिए बेहतरीन जगह बता रहे हैं.
रविवार को मालदीव की सरकार ने अपने तीनों उप मंत्रियों को निलंबित करते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया था. हालांकि सोमवार को कूटनीतिज्ञ गलियारों से लेकर कारोबार कारोबारी हलकों में भी इसे लेकर गहमा-गहमी देखी गई.