अन्य खबर
सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाएंगे
केंद्र सरकार ने सभी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से आम जनता के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता कार्यक्रम चलाने की अपील की है.सरकार एनजीओ को प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व पांच लाख रुपये का नगद इनाम देगी.
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने इस बाबत सभी एनजीओ को पत्र लिखा है। मंत्रायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी से 14 फरवरी के बीच देशभर में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.इसमें जगह-जगह आंखों की जांच के शिविर लगाया जाएगा. विशेषकर ट्रक, बस चालकों के लिए टोल प्लाजा पर शिविर लगाए जाएंगे.इसके अलावा जरूरतमंदों को निशुल्क नजर के चश्मे बांटे जाएंगे.