नहीं होगी तिरुपति लड्डू की CBI जांच
दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने पूर्ववर्ती वाईएस जगन मोहन रेड्डी नीत सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल की सीबीआई जांच का आग्रह करने वाली जनहित याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया. न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन ‘ग्लोबल पीस इनिशिएटिव’ के अध्यक्ष के.ए. पॉल द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी.
पीठ ने कहा कि आपके निवेदन के अनुसार हमें सभी मंदिरों, गुरुद्वारों आदि के लिए अलग व्यवस्था बनानी होगी. हम यह निर्देश नहीं दे सकते कि किसी विशेष धर्म के लिए एक अलग व्यवस्था बनाई जाए. पॉल ने अपनी याचिका में लड्डू प्रसादम की खरीद और निर्माण में भ्रष्टाचार तथा कुप्रबंधन के आरोपों की सीबीआई से व्यापक जांच कराए जाने का आग्रह किया था. शीर्ष अदालत ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को देखते हुए 4 अक्टूबर को तिरुपति लड्डू तैयार करने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए 5 सदस्यीय स्वतंत्र एसआईटी का गठन किया था. इसने स्पष्ट किया था कि अदालत का इस्तेमाल राजनीतिक युद्ध के मैदान के रूप में नहीं किया जा सकता.
- क्या एसपी रजनेश सिंह ने वाहवाही लूटने भरा ट्रैफिक चालान ?
- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव :प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ,मतदाताओं को प्रोत्साहित करने चुनाव आयोग की पहल…
- ‘बिग बॉस 18’ में Aditi Mistry की वाइल्ड कार्ड एंट्री: जानिए कौन हैं ये न्यू फेस जिनसे बदल सकता है गेम का मोमेंटम
- नया अपडेट: WhatsApp Custom List फीचर से अब खास लोगों के साथ चैटिंग होगी और भी मजेदार
- फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने छत्तीसगढ़ के डॉक्टर से ठगे 7.50 लाख