नून रोटी खाएंगे, जिंदगी संग ही बिताएंगे…. कुछ साल पहले बिहार में एक प्रेमी जोड़े ने दुनिया के ऐतराजों को ठुकराते हुए यह बात कहकर साथ चलने की ठान ली थी. अब मलयेशिया के एक कारोबारी की बेटी ने 2500 करोड़ की दौलत ठुकराकर कर प्यार को चुन लिया है. इस लड़की के प्यार की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. दरअसल पूर्व मिस मलयेशिया पॉलिना चाय और जाने-माने बिजनेसमैन खूके पेंग की बेटी एंजलीना फ्रांसिस ने 25 सौ करोड़ की संपत्ति छोड़कर अपने प्रेमी से शादी कर ली. उनके परिवार ने जेद्दिया फ्रांसिस से शादी करवाने से साफ इनकार कर दिया था.
एंजलीना जेद्दिया से ही शादी करना चाहती थीं. बता दें कि जेद्दिया के पिता खू कोरस होटल के डायरेक्टर हैं. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही जेद्दिया और एंजलीना को एक दूसरे से प्यार हो गया था. वहीं सोशल स्टेटस को लेकर एंजलीना के पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद एंजलीना के पिता ने शर्त भी रख दी कि अगर वह जेद्दिया से शादी करेंगी तो उन्हें विरासत नहीं मिलेगी.
इस पर एंजलीना सहमत हो गईं और उन्होंने अपने प्यार को चुना. 2008 में ही उन दोनों ने शादी कर ली थी और इसके बाद से साथ में रह रही हैं. एंजलीना के माता पिता का भी बाद में तलाक हो गया. इसके बाद कोर्ट में एंजलीना ने अपनी मां का पक्ष लिया. ऐसे में खुद ब खुद वह पिता की संपत्ति से अलग हो गईं. मलेशियाई महिला एंजलीना ने अपने प्यार के लिए जीवन के ऐशो आराम और संपत्ति को भी ठुकरा दिया. इसी तरह 2021 में जापान की राजकुमारी माको ने भी अपने प्यार के लिए राजशाही संपत्ति को भी ठुकरा दिया.