धर्म एवं साहित्यट्रेंडिंग
श्रीराम के ननिहाल और ससुराल से आए उपहार
चंपत राय ने बताया कि मानसरोवर, अमरनाथ, गंगोत्री, हरिद्वार, प्रयागराज का संगम, नर्मदा, गोदावरी, नासिक, गोकर्ण, अनेक स्थानों का जल आया है. तमाम लोग श्रद्धापूर्वक अपने स्थानों का जल और रज ला रहे हैं. हमारे समाज की सामान्य परंपरा है भेंट देने की, इसलिए दक्षिण नेपाल का वीरगंज जो मिथला से जुड़ा हुआ क्षेत्र है वहां से एक हजार टोकरों में भेंट आई है.
इसमें अन्न हैं, फल हैं, वस्त्रत्त् हैं, मेवे हैं, सोना चांदी भी है. इसी तरह सीतामढ़ी से जुड़े लोग भी आए हैं, जहां सीता माता का जन्म हुआ वहां से भी लोग भेंट लेकर आए हैं. यही नहीं, राम जी की ननिहाल छत्तीसगढ़ से भी लोग भेंट लाए हैं. एक साधु जोधपुर से अपनी गौशाला से घी लेकर आए हैं.