अन्य खबर
पांच करोड़ राम नाम लिखवा बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
मेरठ. मेरठ के एक दंपति ने पांच करोड़ रामनाम लिखकर और लिखवाकर रिकार्ड बनाया है. बुढ़ाना गेट निवासी संजय कपूर और उनकी पत्नी कविता कपूर कई वर्षों से राम नाम लिख रहे हैं और लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं.
उनके साथ सौ लोग जुड़े हैं जो पांच करोड़ से अधिक नाम लिख चुके हैं. साढ़े तीन करोड़ राम नाम लिखी पुस्तिका जमा कपूर दंपति अयोध्या में बने अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक से पुस्तिका लाते हैं और भर जाने पर उन्हें वहां जमा कराते हैं.
दिसंबर में उन्होंने इस बैंक में साढ़े तीन करोड़ राम नाम लिखी पुस्तिका जमा कराई. इसमें 2015 से पांच करोड़ 13 लाख 50 हजार राम नाम लिखवाने का रिकॉर्ड दर्ज है.