तकनीकी
एप्पल ने फाइंड माय ऐप फीचर पेश किया
एप्पल ने यूजर के लिए फाइंड माय ऐप नाम से एक फीचर पेश किया है. इसके जरिए यूजर एप्पल डिवाइस सहित दूसरे 32 गैजेट्स को आसानी से ढूंढ सकते हैं. एप्पल के फाइंड माय ऐप का इस्तेमाल आईफोन और आईपैड सहित दूसरे थर्ड पार्टी गैजेट्स को सर्च करने में भी यूज किया जा सकता है.
बता दें कि यह फीचर एप्पल आईफोन के आईओएस 16 वर्जन में सपोर्ट करेगा. फाइंड माई में अधिकतम 32 आइटम जोड़ सकते हैं. इस बीच, एप्पल आर्केड ने तीन नए गेमिंग टाइटल जोड़े हैं.