अन्य खबर
माल्या-नीरव-भंडारी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन जाएगी टीम
नई दिल्ली. भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी, संजय भंडारी और विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. एक समाचार एजेंसी ने बताया कि इन्हें भारत लाने के लिए सीबीआई, ईडी और एनआईए के अधिकारियों की उच्च-स्तरीय टीम जल्द ब्रिटेन जाएगी. टीम की अगुवाई विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक टीम परस्पर कानूनी सहायता संधि के तहत ब्रिटेन के अधिकारियों से चर्चा करेगी. इसके लिए भारतीय उच्चायोग की ओर से लंदन में बैठक होगी. बैठक के दौरान अधिकारी लंदन में मौजूद भगोड़े कारोबारियों की अर्जित संपत्तियों और बैंकिंग लेन-देन के बारे में जानकारी मांग सकते हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि ब्रिटेन और अन्य देशों में उनकी संपत्तियों की पहचान के लिए पहल की जा रही है.