अन्य खबर
तुलसी माला बेचकर एक साल में बने मालामाल
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के कोने-कोने से साज-सज्जा और पूजा-प्रसाद आदि का सामान पहुंच रहा है. इस बीच अयोध्या के धार्मिक सामानों के बाजार में तुलसी माला के लिए रुझान में बेहद तेजी आई है.
यहां अधिकांश मालाएं मथुरा-वृंदावन से लाई जाती हैं.मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद मालाओं की बिक्री 10 गुना से अधिक बढ़ गई है, जिसने एक माला कारोबारी को करोड़पति बना दिया है.
इन दिनों तुलसी मालाओं के लिए चर्चा बटोर रहे हैं.करीब सौ साल पुरानी दुकान चला रहे राम शर्मा एक वायरल रिपोर्ट में बताते हैं कि बीते एक साल से मालाओं का कारोबार आसमान छू रहा है.वह एक साल में ही करीब चार करोड़ की मालाएं बेच चुके हैं.