फरीदाबाद . सेक्टर-15ए में बुजुर्ग दंपति को घर में तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने 46 लाख रुपये ऐंठ लिए. ठगों ने अमेरिका में रह रहे बेटे को रेप के मामले में गिरफ्तार करने का डर दिखाया था.
पुलिस के अनुसार, बैंक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि 12 दिसंबर-2023 को उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सऐप कॉल आया. उसने खुद को यूएसए पुलिस का अधिकारी बताकर कहा कि आईटी प्रोफेशनल उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर पासपोर्ट जब्त कर लिया है. आरोपियों ने पीड़ित को बेटा बताकर एक व्यक्ति से बात भी कराई. बात करने वाला रोकर पैसा देने को बोल रहा था. दंपति ने घबराकर उन्हें रकम दे दी . बेटे से 16 दिसंबर को किसी तरह बात हुई तो तब ठगी का पता चला.
यह है डिजिटल अरेस्ट मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कराकर लगातार जुड़े रहने को मजबूर किया जाता है. ऐप से लॉग आउट नहीं होने दिया जाता.