
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने नदियों और झीलों में डूबने से होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय आकस्मिक योजना और एक मोबाइल ऐप तैयार करने का फैसला लिया है.एनडीआरएफ इस काम में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मदद लेगा.
एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल ने शुक्रवार को बताया कि मोबाइल ऐप तैयार करने की दिशा में हमनें कदम बढ़ा दिए हैं. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को एक मोबाइल या डेस्कटॉप एप्लिकेशन तैयार करने को कहा है, ताकि वह एनसीआरबी से सीसीटीएनएस डेटा लेने के बाद ऐसी स्थितियों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सके.