रायपुर संभाग
सवारियों से बदसलूकी, टैक्सी यूनियन का अध्यक्ष गिरफ्तार

रायपुर.एयरपोर्ट में देर रात सवारियों से बदसलूकी और हुज्जतबाजी करने के मामले में पुलिस ने टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को एक फ्लाइट रद्द होने के कारण एयरपोर्ट में पैसेंजरों की भीड़ थी.
इस दौरान टैक्सी वाले सवारी लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान टैक्सी यूनियन का अध्यक्ष शिवशंकर राजपूत कुछ सवारियों से हुज्जतबाजी कर रहा था. कवरेज के लिए गए कुछ मीडियाकर्मियों से भी उलझ रहा था. इसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.