एसआईपी से सबसे अधिक निकासी
म्युचुअल फंड निवेशकों ने दिसंबर 2023 में व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) खातों से 11,140 करोड़ रुपये की निकासी की है. बाजार में तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की है. एसआईपी खातों से यह निकासी अप्रैल 2021 के बाद से सर्वाधिक है.
एसआईपी खातों से निकासी 2023 के मई और जुलाई के दौरान भी ऊंची रही. उस समय भी बाजार नई ऊंचाइयां छू रहा था. इनमें हर महीने में एसआईपी निवेशकों ने 9,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
कुल मिलाकर म्युचुअल फंडों ने वित्त वर्ष 2023 में 85,870 करोड़ रुपये का शुद्ध एसआईपी प्रवाह आकर्षित किया. वर्ष 2022 में 1.5 लाख करोड़ रुपये का सकल एसआईपी निवेश हासिल किया था, जबकि शुद्ध स्तर पर यह 78,700 करोड़ रुपये रहा.
गौरतलब है कि पिछले माह इक्विटी बाजार ने 18 महीने में अपना सबसे मजबूत मासिक प्रदर्शन दर्ज किया और सेंसेक्स में 7.8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की थी. पिछले महीने निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 7 प्रतिशत बढ़ा था. इसके साथ इसकी दो महीने की तेजी बढ़कर 20 प्रतिशत पर पहुंच गई.