झूम उठा शेयर बाजार! Sensex ने लगाई 1200 अंकों की छलांग, Nifty 21,700 के पार, RIL 6% चढ़ा
Stock Market : बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा और जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और बैंकिंग शेयरों में मजबूती की वजह से स्टॉक मार्केट में तेजी आई.
एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुले. बाजार में तेजी के बीच निवेशकों की नजर 31 जनवरी को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल के ब्याज दरों को लेकर निर्णय और 1 फरवरी को अंतरिम बजट पर टिकी हुई है.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग 300 अंकों की बढ़ोतरी लेकर खुला और देखते ही देखते ही बढ़त 600 अंकों के पार पहुंच गई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72 हजार के पार भी पहुंच गया था लेकिन अंत में 1240.90 अंक या 1.76 प्रतिशत की शानदार वृद्धि लेकर 71,941.57 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी-50 में भी तेजी दर्ज की गई और यह 385.15 अंक या 1.84 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 21,737.75 पर बंद हुआ.