
रायपुर. एनएसयूआई नेता निखिल बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी निखिल बघेल पर एक पीड़िता ने जिम से कैफे ले जाने के बहाने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ डीडी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. घटना एक फरवरी की बताई गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी निखिल ने कैफे चलाने की जानकारी पीड़ित छात्रा को देते हुए दोस्ती की थी. इंस्टाग्राम के जरिये आरोपी ने छात्रा से जान-पहचान बढ़ाई और धोखा देकर घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीबीए व नीट की तैयारी कर रही 20 वर्षीय छात्रा ने शिकायत में बताया है कि एक माह पहले चंगोराभाठा निवासी निखिल बघेल से उसका इंस्टाग्राम में परिचय हुआ. छात्रा रोज सुबह बीफिट जिम जाती थी. निखिल ने भी अपना जिम बदल लिया. एक फरवरी को उसने वाट्सएप पर मैसेज कर मिलने की जिद करने लगा. देर शाम 7.20 बजे निखिल ने फोन करके जिम के नीचे खड़े होने की बात कहकर वहां आने को कहा. वहां आने पर उसने सुंदरनगर में खुद के कैफे में चलकर बात करने को कहा. छात्रा उसकी बातों में आकर बाइक पर बैठ गई. इसके बाद निखिल ने कैफे के बजाय घर चलने की जिद पकड़ ली. घर ले जाकर कहा कि मम्मी घर में है, तुम अंदर जाओ. फिर निखिल अंदर किचन में चाय बनाने आ गया. इस दौरान उसने कहा कि मम्मी आती ही होगी, शादी के कपड़े लेने गई है. इसके बाद उसने उठाकर बेडरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया. निखिल ने बाद में शादी करने का वादा किया. कुछ देर बाद वापस जिम के पास छोड़कर वह चला गया.