
एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का हर क्षेत्र में उपयोग बढ़ रहा है. लेकिन, इसमें काफी हद तक भाषा की समस्या आड़े आ रही थी. इसे देखते हुए भारत में ऐसा एआई तैयार किया गया है जिसके जरिये सौ भाषाओं में काम किया जा सकता है.
भारतीय कंपनी क्यूएक्स लैब एआई ने अपना एआई आस्क क्यूएक्स चैटबॉट तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि ये 12 भारतीय भाषाओं सहित सौ भाषाओं का पता लगाने, अनुवाद करने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम है. भारतीय भाषाओं में हिंदी, बांग्ला, तेलगू, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नडा, मलयालम, उड़िया, पंजाबी और आसामी शामिल हैं.
आक्स क्यूएक्स पहला हाइब्रिड एआई चैटबाट है. इसे बड़े भाषा मॉडल और न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर दोनों पर ट्रेन किया गया है. तंत्रिका तंत्र की तरह मौजूद नेटवर्कों के जाल को न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर कहा जाता है.
अमेरिकी कंपनी ओपनएआई की ओर से दुनिया का पहला एआई चैटबॉट चैटजीपीटी नवंबर 2022 में जारी किया गया था. यह 95 भाषाओं का पता लगाने, अनुवाद करने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम है. इसमें गुजराती, हिंदी, तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी, पंजाबी जैसी सात भारतीय भाषाएं शामिल हैं.