फरवरी में आ रहा है नन्हा मेहमान तो दें ये प्यारे नाम
माना जाता है कि व्यक्ति के नाम का उसके व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव पड़ता है. जल्द ही फरवरी माह को खास बनाने वाला वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. प्यार के इस महीने में अगर आप भी अपने बच्चे के लिए कोई प्यारा सा नाम पसंद करना चाहते हैं तो ये क्यूट बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है. जी हां, अगर फरवरी महीने में आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है और आप उसके नाम को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो ये फरवरी बेबी नेम लिस्ट आपकी परेशानी दूर करने में आपकी मदद कर सकती है. इस लिस्ट में दिए गए हर नाम का मतलब सिर्फ प्यार है.इस बेबी नेम लिस्ट की खासियत यह है कि इसमें दिए गए ज्यादातर नाम मॉडर्न और यूनीक हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं फरवरी माह की बेबी नेम लिस्ट में शामिल बच्चों के प्यारे और खूबसूरत नाम.
लड़कियोंके नाम मतलब प्यार-फ्रीया- प्रेम की देवी
अमोरा-अमोरा एक स्पैनिश नाम है,जिसका अर्थ है ‘प्यार’.
लवलीन- लव टू गॉड
नीहा- प्यार, बारिश
चहना- लव
आशना- प्यार करने के लिए समर्पित
अलीका- लव
आशी- प्यार
अनुमिता- प्रेम और दया
अहावा-प्यार और स्नेह
चिति- लव
लड़कों के नाम मतलब प्यार-नाहन- लव, सुन्दर
इरोस-इरोस ग्रीक देवता का नाम है, जिसका अर्थ ईश्वर या प्रेम का देवता.
हेताक्ष- प्रेम का अस्तित्व
नैतिक- प्यारे विचार
मोहिल- लव
सोहाग – प्रेम, रवि
आयुष – जीवन, निर्भय प्रेम
अजित – ईश्वर के प्रति प्रेम
आशना- प्यार के लिए समर्पित