देश में लोकतंत्र पहले से ज्यादा मजबूत गडकरी
नई दिल्ली : भारत ने लोकतांत्रिक शासन प्रणाली का आदर्श स्थापित किया है. आज भारत का लोकतंत्र पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. ये बातें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकमत समूह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित लोकमत सांसदी अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि दुनिया का यह सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि जैसा प्रधानमंत्री कहते हैं कि यह ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है. हमारा लोकतंत्र संविधान से चलता है और संविधान ने हर व्यक्ति के कर्तव्य तथा अधिकार के बारे में लिखा है. संसद में अपनी बात रखने के साथ ही क्षेत्र के प्रति उत्तरदायित्व के साथ काम करना भी महत्वपूर्ण है. संसद में सबका योगदान जितना गुणात्मक होगा, संसद का महत्व उतना ही ज्यादा बढ़ेगा.
गडकरी ने कहा है कि आज गौरवपूर्ण लोकतंत्र को आगे बढ़ाने में हमारे सांसदों की गुणवत्ता है, लेकिन आज हमारी समस्या नेताओं के बीच मतभेद नहीं बल्कि विचारों की शून्यता है. केंद्रीय मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने वाजपेयी से सीखा है कि नेताओं के बीच मतभेद होना चाहिए यह अच्छा है, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वर्ष 2017 से दिया जाने वाला यह अवॉर्ड अच्छा काम करने वाले हर पार्टी के सांसदों को दिया जाता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल ने कहा कि लोकमत ने इस अवॉर्ड के जरिए अच्छी और स्वस्थ परंपरा का निर्माण किया है. इससे पूर्व लोकमत समूह के चेयरमैन विजय दर्डा ने सभी अतिथितियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी पहुंचे.