राजनीति
इंडिया गठबंधन से बात करते-करते थके आप
नई दिल्ली : टीएमसी के बाद अब आप ने भी इंडिया गठबंधन से दूरी बनाने का संकेत दिया है. आप ने गुरुवार को असम की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने कहा कि सीट बंटवारे पर बात करते-करते हम थक चुके हैं, हमें चुनाव लड़ना और जीतना है.
पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व सांसद संदीप पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं, इसीलिए आप असम की तीन सीट डिब्रूगढ़, सोनितपुर और गुवाहाटी पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. हमें उम्मीद है कि ‘इंडिया’ ये तीन सीट हमें दे देगा. पंजाब में भी आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होना लगभग तय है.